Follow Us

हर चुनौती को स्वीकार करते हैं कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

*हर चुनौती को स्वीकार करते हैं कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल*
*कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति की हत्या मामले में कप्तान ने किया मौका मुआयना*

कहा जितने भी लोग घटना में शामिल है उनपर सख्त कार्रवाई करेंगे, जल्द ही अरेस्टिंग करेंगे एक अन्य व्यक्ति की कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत हुई हत्या
घटनाओं के खुलासे के लिए टीमें गठित
जनपद हरिद्वार पुलिसिंग के दृष्टिकोण से उत्तराखंड का बेहद चुनौतीपूर्ण जिला है। जहां एक तरफ पूरे सालभर यहां एक से बढ़कर एक बड़े मेले लगते हैं जिनकी व्यवस्था संभाले रखना बड़ा टास्क होता है क्योंकि छोटी घटना भी राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनती है तो वहीं दूसरी तरफ जनपद की सीमा का अधिकांश भाग उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व बिजनौर से लगा होने के कारण अपराधियों के लिए यहां अपराध करके अन्यत्र चले जाना आसान होता है जिस कारण उनको पकड़ना और भी अधिक मुश्किल होता है।

ऐसे चुनौतीपूर्ण माहौल में आज जनपद हरिद्वार में कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत सोनाली पुल के नजदीक अज्ञात द्वारा एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य व्यक्ति की कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत पीटकर हत्या कर दी गई। हर चुनौती को स्वीकार करने वाले पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा घटनाओं को बेहद गंभीरता से लिया गया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौका मुआयना कर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा- “मामले में हम सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे और जल्द ही घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी करेंगे”

जिला हरिद्वार उत्तराखंड

संवाददाता मौ शहजान

Leave a Comment