दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपए लूटकर नकाबपोश लुटेरे फरार
बाइक सवार लुटेरों ने छीना रुपए से भरा बैग
गोंडा ।बैंक से रुपया निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति से बाइक सवार लुटेरों ने रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए।बताते चलें कि नगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सोनी हरलाल निवासी विमलेश तिवारी अपरान्ह लगभग 3.15 बजे भारतीय स्टेठ बैंक की स्टेशन रोड स्थित मुख्य शाखा से एक लाख पचास हजार रुपए निकाल कर अपने पुत्र अमित कुमार तिवारी अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में आवास विकास स्थित पावर हाउस के पास मोटर साइकिल सवार अज्ञात लुटेरों ने चलती बाइक से झपट्टा मारकर बैग छीन कर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय,अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज,क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम के साथ भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया।पुलिस अधीक्षक ने स्टेट बैंक के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अतिशीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
गोंडा से आवैश अंसारी जिला ब्यूरो
