विष्णु दांगी तहसिल ब्यूरो खिलचीपुर ।
जिला राजगढ
कोरोना से संक्रमित पूर्व विधायक
आज हुए डिस्चार्ज ।
कोरोना के शिकार हुए पूर्व विधायक एंव अखिल भारतीय दांगी समाज के राष्ट्रिय अध्यक्ष
हजारी लाल दांगी का विगत 10 दिनो से भोपाल के चिरायु अस्पताल मे इलाज चल रहा था
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है । ओर आज वे
स्वस्थ होकर वापिस घर लोटेंगे ।
