वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड को बंधक बनाकर गांव वालों ने की जमकर पिटाई
सतना जिले के आलमपुर गांव में पन्ना जिले में पदस्त वन विभाग के बीट गार्ड को बंधक बनाकर जमकर पीटने का मामला सामने आया है। पन्ना सतना वार्डर पर आलमपुर गाँव, में पन्ना के सलेहा बीट गार्ड 20 मार्च को सुबह वन गस्त में निकले थे। जंगल मे अबैध रूप से पेड़ो को काटा जा रहा था और लकड़ी पन्ना के आलमपुर गांव में चल रहे ईट भट्ठों में खपाया जा रहा था। बीट गार्ड ने अपराध दर्ज करने की धमकी देकर भगा दिया।
ऐसे में लामबंद होकर बीस पचीस लोगो ने बीटगार्ड पर हमला कर दिया हाथ पैर बांध कर घसीटा करीब दो घण्टे बाद पन्ना से बन अमला गया और पहले मूकदर्शक बना रहा और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइस देकर वन कर्मी को रिहा कराया। घटना स्थल सतना जिले का था ऐसे में बीट गार्ड परस्मानिया पठार रिपोट करने पहुचा लेकिन कोई मामला दर्ज नही हुया ।इसके बाद उचेहरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई पर वहां भी अपराध दर्ज नही हुया। ऐसे में सतना और पन्ना के वन कर्मी आज सतना पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने और मारपीट करने वालो पर कार्यबाही की मांग की ।पुलिस अधीक्षक ने जांच का भरोषा दिया ।
महेंद्र गौतम ब्यूरो चीफ सतना
