Follow Us

मुनव्वर राणा को 7वें दिन वेंटिलेटर से हटाया, खोली आंखें, गॉल ब्लैडर में बने पस से पूरे शरीर में फैल गया था इंफेक्शन

Munavvar Rana

लखनऊ,30 मई 2023 (यूएनएस)। लखनऊ के अपोलो मेडिक्स अस्पताल में भर्ती शायर मुनव्वर राणा को सर्जरी के 7वें दिन वेंटिलेटर से हटा दिया गया। उनके होश में आने के बाद डाक्टरों ने यह कदम उठाया है। फिलहाल उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। डाक्टरों का कहना है कि इस दौरान उनके बॉडी के रिस्पांस को देखना है। हालांकि उनकी तबियत अभी भी नाजुक बनी हुई है। 23 मई को गॉल ब्लैडर में बने पस से इंफेक्शन पूरे शरीर में फैलने के बाद से उनकी सर्जरी की गई थी। तभी से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया हैं। मुनव्वर राणा का इलाज कर रहे स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम की माने तो फिलहाल उनकी स्थित गंभीर है पर स्टेबल है। लगातार उनकी निगरानी के साथ बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। इससे पहले 22 मई की शाम करीब 6 बजे उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। मुनव्वर राणा को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। जांच के दौरान उनके गॉल ब्लैडर में पस मिला। इसका इंफेक्शन शरीर के अन्य भागों समेत ब्लड में भी पहुंच गया था। अगले ही दिन उनकी सर्जरी की गई। करीब 5 से 6 घंटे चली सर्जरी के बाद से उन्हें आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा गया हैं। सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने अगले 48 से 72 घंटे उनके लिए बेहद अहम बताए थे। मुनव्वर राणा पहले से ही गंभीर किडनी रोग की चपेट में हैं। लंबे समय से उनका डायलिसिस किया जाता रहा हैं। इसके अलावा डायबिटीज और हाई बीपी की भी समस्या हैं। डॉक्टरों के मुताबिक पहले से इन समस्याओं के अलावा उम्र ज्यादा होने के कारण भी शरीर इलाज पर देर से रिस्पांस कर रहा है। उन्हें बेस्ट पॉसिबल मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं।

Leave a Comment