अलीगढ़ उत्तर प्रदेश,अलीगढ़ ,थाना मडराक के गांव समस्तपुर कीरत में मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की 298 वीं जयंती के मौके पर धनगर समाज के लोगों द्वारा निकाली जा रही वाहन रैली को कुछ सरारती तत्वों ने रोका,इसी बात को लेकर बहस,हो गयी, तथा धनगर समाज व ठाकुर समाज के लोगों में जमकर मारपीट व पथराव हुआ,सरारती तत्वों ने रैली में शामिल सात वाइको को तहस-नहस करते हुए डी सी एम चार पहिया गाड़ी के शीशे तोड़ डाले व डी सी एम गाड़ी में रखे डीजे साउण्ड के डिब्बे तोड़ डाले तथा माइकों को पास में पानी भरे तालाब में फेंक दिया , बताया गया है कि एक व्यक्ति के सिर में गम्भीर चोटें आयी है, वारदात की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई थाना प्रभारी मडराक बालेंद्र सिंह मौके पर अपने दल बल के साथ पहुंचे ,लेकिन मामला तूल पकड़ता हुआ दिखाई दिया तो प्रभारी मडराक ने घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी तथा चोटिल व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा,कुछ ही क्षण में सीओ इगलास, एसडीएम कोल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों की पहल से मामले को बड़ी मशक्कत के साथ शांत किया गया
ओमेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ अलीगढ़ की रिपोर्ट