सरकारी गेहूं गबन के मामले में भाग्य लक्ष्मी परिवहन ठेकेदार पर 20 लाख का जुर्माना, ठेकेदार को किया गया ब्लैक लिस्टेड सरकारी गेहूं गबन के मामले में ठेकेदारों पर FIR दर्ज कराने में क्यों कतरा रहा जिला प्रशासन भाग्य लक्ष्मी परिवहन ठेकेदार विकास कुमार केसरवानी, ठेकेदार सूर्यप्रताप सिंह, पेटी ठेकेदार महादेव खटीक, ट्रक मालिक बिट्टू जैन, दुकानदार बब्बल पर नही हुई FIR दर्ज छतरपुर डिकौली और लखनगुवां समिति से 28 लाख रुपये का 3 ट्रक सरकारी गेहूं गबन होने के मामला में भाग्य लक्ष्मी परिवहन ठेकेदार पर 20 लाख का हुआ जुर्माना, भाग्य लक्ष्मी परिवहन ठेकेदार और पेटी ठेकेदार नगर परिषद महाराजपुर अध्यक्ष पति महादेव खटीक को किया गया ब्लैक लिस्ट सरकारी गेहूं गबन के मामले में जिला प्रशासन के द्वारा 20 लाख का जुर्माना और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड तो कर दिया लेकिन भाग्य लक्ष्मी परिवहन ठेकेदार विकास कुमार केसरवानी, ठेकेदार सूर्यप्रताप सिंह, पेटी ठेकेदार महादेव खटीक, ट्रक मालिक बिट्टू जैन, दुकानदार बब्बल पर अब तक जिला प्रशासन एफ आई आर दर्ज नहीं करा सका, सूत्रों की माने तो ठेकेदार ने कुछ भ्रष्ट अधिकारियों से सेटिंग कर मामले दबाया जा रहा है, इतना ही नही भाजपा के कुछ नेता भी इस मामले में FIR न हो इसके लिए अधिकारियो पर दबाव बना रहे है,
जितेन्द्र निगम व्यूरो इन्डियन टीवी न्यूज़ जिला छतरपुर✍️