Follow Us

एमपी में एक बार फिर दिखी नगर पालिका परिषद की मनमानी, आम जनता परेशान

खरगोन मे खबर दिखाने के बाद भी नही खुली नगर पालिका परिषद की बंद आंखों की निंद एमपी में एक बार फिर दिखी नगर पालिका परिषद की मनमानी, आम जनता परेशान बन्हैर जिले की भगवानपुरा तहसील एवं नगर पालिका परिषद बिस्टान के द्वारा दिन प्रतिदिन नगर पालिका परिषद की लापरवाही बढ़ती जा रही है।कही अतिक्रमण फैला हुआ है, तो कही आम रास्तों मे जलभराव,तो कही गन्दगी फैली हुई है, तो कही रोड उखडी पडी है!एमपी मे शिवराज मामा श्री के राज मे ये कैसी नगर पालिका है? आपको बता दे की यह मामला नगर पालिका परिषद बिस्टान के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ग्राम बन्हैर मे नगर पालिका परिषद के द्वारा गांव में ठीक ढंग से नालिया तक नही बनाई गई है!जिस वजह से घरो का गन्दा पानी गांव में अंदर जाने वाले मेन रास्ते पर फैल रहा है।जिस वजह से ग्रामीणो एवं राहगीरों को आने जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड रहा है।इसके पश्चात इण्डियन टिवि न्यूज़ से ग्रामीणो ने बताया है, कि लगभग 1 हफ्ते से नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के गांव में नही आने से गांव की गलियों मे भी गन्दे जलभराव के कारण पुरे रास्ते खराब हो चुके है!इसके साथ हि आधी अधुरी बनाई गई नालिया किचड और गन्दगी से भर चुकी है।इसी दौरान ग्रामीणो ने यह भी बताया है, कि पिछले 15 दिनों पहले आए थे नगर पालिका के कर्मचारि , उसके बाद से आज तक गांव में नहीं आए है!और यदि हफ्ते में 1 बार आते भी है तो गांव बाहर नदी के रास्ते से आते है!और लगभग आधे मे से भी आधे हि गांव की सफाई करते है! नगर पालिका परिषद पुरे गांव की सफाई एवं अतिक्रमण हटाने में असमर्थ है!इस विषय को लेकर ग्रामीणो ने नगर परिषद के कर्मचारियों, जनपद प्रतिनिधी पार्षदगणो एवं नगर परिषद के कार्यालय भवन जाकर इस विषय की सुचना देकर कई बार शिकायत भी कि है!लेकिन इसके बावजूद भी कुछ नही हो रहा हैं! आंखों की अंधी और कानो से बहरी नगर पालिका परिषद किसी भी विषय को लेकर कोई ठोस कदम उठाने मे असमर्थ है!इसके साथ हि ग्रामीणो ने यह भी बताया है, कि कई बार अगर ब्लॉक स्तर पर कोई अधिकारी नहीं सुनेगा तो फिर डिएम साहब को शिकायत करने पर मजबूर होंगे !

संवाददाता दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment