
आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जिले के अंतर्गत आने वाले सभी पांच नगर पंचायतों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। यह घोषणा गरियाबंद जिले के राजिम विधायक निवास में आयोजित एक विशेष बैठक के दौरान की गई।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। पार्टी ने सभी नगर पंचायतों में अपने मजबूत और जनाधार वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीतियों पर भी चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी तत्परता से जुटने का आह्वान किया गया।
राजिम विधायक ने कहा, “हम जनता के बीच अपनी नीतियों और विकास कार्यों को लेकर जाएंगे और विश्वास है कि भाजपा को जनता का समर्थन मिलेगा।”
घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह देखा गया। अब देखना होगा कि भाजपा अपने उम्मीदवारों के जरिए इन नगर पंचायतों में किस हद तक चुनावी सफलता हासिल करती है।
इसी प्रकार
नगर पालिका गरियाबंद से प्रशांत मानिकपुरी, नगर पंचायत फिंगेश्वर उत्तम राजवंशी, नगर पंचायत राजिम महेश यादव,नगर पंचायत छुरा लुकेश्वरी निषाद,नगर पंचायत कोपरा रुपनारायण साहू, नगर पंचायत देवभोग अनीता विकास उपाध्याय प्रत्याशी घोषित किये गए ।
विजुअल :
बाइट : विधायक रोहित साहू