बैतूल जिले की चिचोली तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुरसना के ग्राम आलमगढ़ में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पूर्व में होने वाली ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा के नोडल अधिकारी मुकेश अखंडे जो वर्तमान में पटवारी भी है। पटवारी ने एजेंडा पढ़कर सुनाया और बताया कि सभी किसान अपनी केवाईसी कर ले और किस आईडी भी बनवा लें सचिव लक्ष्मण मुंहासे ने सरकार की योजनाएं पढ़ कर बताया। सहायक सचिव इरफान खान ने सभी लोगों से योजना का लाभ लेने का कहा और प्रस्ताव बनाया
मुख्य रूप से निम्न कार्य योजना बनाईं गई 5 स्थानों पर हैंडपंप कराना, प्राथमिक शाला आजमगढ़ की नई बिल्डिंग बनाना, नया आंगनबाड़ी भवन बनाना, नया सीसी रोड बनाना, लाडली बहनाओं के आवास बनवाना आदि ग्राम पंचायत में प्रमुख रूप से उपस्थित सरपंच सुनील काजले उप सरपंच मानक राम दिनकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता मेट ग्राम के समस्त ग्रामीण उपस्थित हुए
न्यूज़ रिपोर्टर अकरम खान की रिपोर्ट