उरई(जालौन)
भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में 18 दिसम्बर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में लखनऊ पहुंच कर विधानसभा का घेराव किया जायेगा। उक्त बात जिला कांग्रेस कार्यालय रामनगर अजनारी रोड शहीद भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धीरेंद्र शुक्ला ने कही। उन्होंने कहा कि जैसा कि आप सभी लोगों को अवगत कराना है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय महासचिव उ. प्र. प्रभारी पूर्व सांसद अविनाश पाण्डेय के आवाहन पर उ. प्र. कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में राष्ट्रीय सचिव प्रभारी पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के निर्देशन में जनपद जालौन कांग्रेस कमेटी एवं समस्त फ्रंटल विभाग प्रकोष्ठ सेल सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों के साथ उ. प्र. की जनता योगी सरकार की कुशासन से त्राहि-त्राहि कर रही है। सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। अपनी नाकामी छिपाने के लिये सिर्फ धार्मिक त्रुष्टिकरण की नीति अपना रही है। आम जनमानस की हर समस्या का एक ही जबाव है योगी सरकार के पास हिन्दु, मुस्लिम धार्मिक उन्माद फैलाने वाला एजेण्डा सेट किया जाता है। ताकि सरकार अपनी नाकामी पर पर्दा डाल सके। मगर कांग्रेस पार्टी संकल्पित है। सरकारी की हर नाकामी से पर्दा उठाने के लिये हम सड़क पर उतर कर संघर्ष करेंगे और मजबूत करेंगे। सरकार को जनता की आवाज सुनने के लिये 18 दिसम्बर को जनपद-जालौन से भारी संख्या में विधान सभा घेराव पूरी ताकत से करेंगे और सोती हुई प्रदेश सरकार से जबाव मांगेंगे। वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से कमल दोहरे, मो. फैजानुल हक, राजेश प्रजापति ऊमरी, शकुंतला पटेल महिला जिलाध्यक्ष, अयूब अंसारी, जितेंद्र मिश्रा, यादवेंद्र सिंह जादौन सेवादल अध्यक्ष, राजेश बुधौलिया, अशोक सक्सेना, हाजी ख्वाजा बक्स मंसूरी, अमिताभ दीक्षित, एड. विकास श्रीवास्तव सहित आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।
(अनिल कुमार ओझा, ब्यूरो प्रमुख
उरई -जालौन)उ.प्र.