जज सिंह अन्ना को बरसठी थाना ने किया नजरबंद -जय हिंद इंटर कॉलेज के लिए हो रहा सुभाष चौक तेजी बाजार पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा शासन हतास हो चुका है चाहे जितने लोगों को नजर बंद करें लेकिन यह धरना प्रदर्शन शाम को भी जारी रहेगा जज सिंह अन्ना को बरसठी थाने पर नजरबंद किया गया है यह शासन की बर्बरता और क्रूरता का उदाहरण है जनता चाहती है यह सरकार की जमीन जय हिंद इंटर कॉलेज के प्रांगण में निकल रही है तो 99.99 परसेंट जनता जो चाहती है वहां अटल मनरेगा पार्क या महिला महाविद्यालय बनाया जाए यह लड़ाई जनता की लगातार जारी रहेगी । शासन 20 गांव का जनमत संग्रह करा ले यदि जनमत संग्रह में थाना बनाने की पक्ष में वोट पड़ता है तो थाना बनाया जाए यदि अटल मनरेगा बनाने के पक्ष में वोट पड़ता है तो अटल मानेगा पार्क बनाया जाए या महिला महाविद्यालय बनाया जाए ।
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी कि रिपोर्ट