Follow Us

एस0ओ0जी0/सर्विलान्स टीम/कोत0 कन्नौज पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग से राजस्थान की बनी अवैध शराब रौयल

कन्नौज समाचार

इंडियन टीवी न्यूज जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार के साथ संतोष कुमार

एस0ओ0जी0/सर्विलान्स टीम/कोत0 कन्नौज पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग से राजस्थान की बनी अवैध शराब रौयल क्लासिक व्हिस्की 65  पेटी जिसमें 1755 अदद टेटरा पैक (180 एम.एल.) कुल 316 लीटर मय परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर, 02 अदद मोबाइल सहित 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज, अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में जनपद कन्नौज में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डा0 संसार सिंह के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 कमल भाटी प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम एवं प्रभारी निरीक्षक को० कन्नौज दिग्विजय सिंह को लगाया गया, दिनांक 10.05.2024 को मुखविर खास की सूचना पर गुड़गाँव से बिहार जा रहे एक कंटेनर न0 एच.आर38डबल्यू 4501 जिसमें अवैध शराब थी तथा भ्रमित करने के लिए ट्रक पर आगे ON ARMY DUTY लिख रखा है। जिसको मंडी अंडर पास से 500 मीटर आगे कानपुर की तरफ सड़क के किनारे से संयुक्त टीमों द्वारा घेराबन्दी कर कंटेनर सहित 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तगण़ के कब्जे से राजस्थान की बनी अवैध रौयल क्लासिक व्हिस्की 65 पेटी जिसमें 1755 अदद टेटरा पैक (180 एम.एल.) कुल 316 लीटर  मय परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर, 02 अदद मोबाइल बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1- राधे श्याम पुत्र वीर सिंह नि0 पीर मोहल्ला बदरपुर सरिता बिहार दिल्ली ।
2- लक्ष्मण साह पुत्र जागेश्वर साह नि0 गौउचक थाना अलोली जिला खगड़िया बिहार ।

वांछित अभियुक्त का विवरण
1- मनोज पता अज्ञात ।

पूछताछ का विवरण  अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग इसी ट्रक से पहले भी कई बार इसी तरीके से अवैध शराब का परिवहन कर चुके है तथा भ्रमित करने के लिए शराब को मैंगो फ्रूट ड्रिंक की पेटियों में भर कर पेटियों को मिक्स कर लेते हैं और ट्रक पर आगे ON ARMY DUTY लिख लेते हैं जिससे पकड़े न जाए । किए गए परिवहन व शराब बिक्री से जो पैसा प्राप्त होता है उसी से अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते है।

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
1-मु0अ0सं0- 394/24 धारा-420 भा0द0वि0, 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना कोत0 कन्नौज

बरामदगीः-
1. रौयल क्लासिक व्हिस्की 65 पेटी जिसमें 1755 अदद टेटरा पैक (180 एम.एल.) कुल 316 लीटर  मय परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर
2. 02 अदद मोबाइल।

Leave a Comment