घोसी लोक सभा से सपा के राजीव राय ने किया नामांकन

नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश

घोसी लोक सभा से सपा के राजीव राय ने किया नामांकन

उत्तर-प्रदेश के मऊ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजीव राय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है । रजीरा के नामांकन के दौरान भारी संख्या में समाजवादी का पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे । वहीं घोसी विधानसभा के सपा विधायक सुधाकर सिंह भी राजीव राय के नामांकन में मौजूद रहे है ।

दरअसल आपको बता दे कि घोसी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी से सपा प्रत्याशी राजीव राय और NDA गठबंधन से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनावी मैदान में है । दोनों नेता अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी लगा दिए है और अपने नामांकन में अपना पूरा दमखम दिखा रहे है । जिसके लिए सपा से राजीव राय ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि नामांकन एक सैविधानिक प्रक्रिया है जिसके तहत हमने अपना नामांकन किया है ।

यहाँ पर राजीव राय चुनाव नही लड़ रहे है बल्कि यहाँ की जनता चुनाव लड़ रही है । चुनाव इस लिए भी लड़ रही है कि मुसीबत के समय किसी नेता ने कोई काम नही किया है । राजीव राय ने 2014 में चुनाव लड़ा और हार गए तभी से राजीव राय यहाँ पर है । घोसी की जनता 20 सालो से अपना सांसद देखने के लिए तड़प गई है।

Leave a Comment