
कन्नौज समाचार
इन्डियन टीवी न्यूज जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार के साथ संतोष कुमार
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कन्नौज छिबामऊ विधान सभा में किया जनसभा
सौरीख रोड ज्ञान शितालय छिबरामऊ से उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा प्रत्यासी सुब्रत पाठक के पक्ष में वोट डालने की अपील के साथ विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जम कर बरसे।जनसभा में आए लोग एवं कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा समाजवादी लोग अखिलेश यादव व उनके परिवार के लोग मुझे गाली देते है अखिलेश हो या उनके चाचा शिवपाल हों या रामगोपाल हों सबने मुझे गालियां दीं। लेकिन हम उनको गाली का जवाब गाली से नहीं देगें बल्कि उनको 2024 का इंडिया गठबंधन चुनाव हरा कर देंगे।गाली का जवाब कमल का बटन दबा कर देगें।मैं पूरे प्रदेश में जाऊंगा और सबसे अपील करूंगा की सपा के लोगों ने मुझे गाली दी और आप लोग उसका जवाब कमल का बटन दबा कर देना और सांसद बना कर देना।साइकिल को पंचर कर वापस सैफई भेज देना।
कन्नौज तो इत्र की नगरी है और इत्र कोई साइकल में पड़ता है क्या। इत्र को कमल के फूल में डालकर भगवान श्री राम के चरणों में डाल देना।यहां पर विकास चाहिए और विकास के लिए लक्ष्मी जी की जरूरत पड़ती है लक्ष्मी जी को प्राप्त करने के लिए कमल का फूल खिलाना होगा।सपा और कांग्रेस के 2017 वाले गठबंधन को धूल चटाई थी और कमल को खिलाया था इस बार भी कमल का बटन दबा कर सुब्रत पाठक बीजेपी प्रत्यासी को जिताएं और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधान मंत्री बनाएं।