
जितेन्द्र निगम ब्यूरो इन्डियन टीवी न्यूज़ जिला छत्तरपुर मध्यप्रदेश
दिनांक 12.06.23 फरियादी निवासी ग्राम सेंधपा थाना उपस्थित आया जिसने चार आरोपीगणों द्वारा कट्टों से तीन चार राउंड फायरिंग करने एवं जातिसूचक शब्दों के द्वारा अपमानित करने संबंधी रिपोर्ट किया जिससे थाना बड़ा मलहरा में अपराध क्रमांक 135/23 धारा 294,336,506,34 ताहि, 3(1)द,.3 (1)(ध),3(2)VA एस.सी .एस.टी.एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपीगणों की सघन तलाश DIG Chhatarpur Range श्री ललित शाक्यवार, SP Chhatarpur श्री अमित सांघी Addl SP श्री विक्रम सिंह के निर्देशन में एवं SDOP श्री शशांक जैन के नेतृत्व में मुख्य आरोपी निवासी ग्राम बंधा थाना भगवां को मुखबिर की सूचना पर आज ग्राम बर्मा से एवं घटना में प्रयोग की गई पल्सर मोटर सायकिल की बरामदगी एवं 12 बोर कट्टा जप्त व कारतूस जप्त किया।मुख्य आरोपी अवैध हथियारों से फायर करने एवं लोगो को डराने धमकाने एवं जान से मारने के करीब एक दर्जन जघन्य अपराध घुवारा,भगवां ,बमनौरा,बडामलहरा में धारा 307,394,327 एवं 25/27 आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के होने से तथा उक्त आरोपी हमेशा एक कट्टा दिखाकर समाज में दहशत फैलाता था। इसके भय से जनता में भय का वातावरण व्याप्त है इसलिए थाना बडामलहरा द्वारा राज्य सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2)5(ए)8 के तहत आरोपी के बिरुध्द कार्यवाही की गई।मामले में दो आरोपी निवासी ग्राम बर्मा को पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।उक्त कार्यवाही निरीक्षक के के खनेजा,सउनि राजेश प्रसाद द्विवेदी,सउनि रतिराम, प्रधान आरक्षक 938 उमेश पाठक ,आरक्षक सतीश लोधी ,सतेन्द्र कुमार ,अरविंद सिंह ,रघुनाथ सिंह तोमर ,अविनाश,राजकुमार ,निशांत ,भरत यादव की आरोपी की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई