Follow Us

फ्रिज के ऊपर ये चीजें रखने से घर में आती है निगेटिविटी झेलनी पड़ती है कंगाली

Keeping these things on top of the fridge brings negativity in the house, paupers have to face

आज के जमाने में तो फ्रिज हर घर में होती है। हर घर में ये एक जरूरी मशीन है। ठंडे पानी से लेकर बचा हुआ खाना रखने के लिए ये बहुत उपयोगी है। लेकिन लोग फ्रिज के अंदर ही नहीं, ऊपर भी सामान रख देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ चीजें हैं जो फ्रिज के ऊपर नहीं रखनी चाहिए। इससे आपको भविष्य में धन की हानि झेलनी पड़ती है। आइए आपको बताते हैं फ्रिज से जुड़े वास्तु शास्त्र से जुड़े नियम….
न रखें पौधे
कई लोग सजावट के लिए फ्रिज के ऊपर प्लांट आदि भी रख देते हैं। वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार बांस के पौधे को कभी भी फ्रिज के ऊपर नहीं रखना चाहिए। वैसे को घर के प्रवेश द्वार में बांस के पौधा रखना शुभ माना जाता है, लेकिन फ्रिज के ऊपर रखने से इसका कोई लाभ नहीं मिलता।
फ्रिज खत्म करती हैं दवाइयों का असर
फ्रिज के ऊपर दवाइयों को रखने से उनका असर खत्म हो जाता है। विज्ञान भी इस बात को मानता है। फ्रिज से निकलने वाली गर्माहट का असर दवाइयों पर पड़ता है।
किस दिशा में रखें फ्रिज
फ्रिज को हमेशा दीवार से कम-से-कम एक फीट की दूरी पर रखना चाहिए। घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए फ्रिज को हमेशा पश्चिम दिशा में ही रखें। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम दिशा भी शुभ मानी गई है।

Leave a Comment