प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश….रिश्वतकांड के आरोपी उपयंत्री दिनेश मिश्रा को लोकायुक्त द्वारा रंगेहाथ पकडे जाने पर लोगों द्वारा खुशी व्यक्त कर बांटी गयीं मिठाईयां…..गत दिवस लोकायुक्त की छापा मार कार्यवाही मे रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गये उपयंत्री दिनेश मिश्रा के पकडे जाने पर प्रमोद साहू भा.ज.पा. मण्डल महामंत्री तथा ओमप्रकाश साहू पूर्व भा ज पा मण्डल उपाध्यक्ष नीरज मुजवार वरिष्ठ पदाधिकारी तथा ग्रामवासियों ने बैन्ड व आतिशबाजी के साथ लोगों को मिठाई वितरित की।प्रमोद साहू के अनुसार उक्त उपयंत्री के विरुद्ध लोगों के द्वारा लगातार शिकायत के बाद भी प्रशासन द्वारा कार्यवाही न किया जाना प्रश्न चिन्ह खडा कर रहा था?कि उपयंत्री पर न जाने किस नेता या नेत्री का हाथ था जिससे की वह बार बार शिकायत के बावजूद कार्यवाही होने से बच जाता था।मीडिया मे कई बार उपयंत्री के विरुद्ध खबरें आने के बाद भी लीपापोती हो जाती थी ।जिससे की उसके हौसले बुलंद थे और बेखौफ होकर भ्रष्टाचार कर रहा था।श्री साहू के अनुसार जिले तथा विकास खण्ड मे अभी बहुत सारे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त बडे मगरमच्छ है,जिनके ऊपर उक्त कार्यवाही होना बाकी है ।साथ ही दिनेश मिश्रा द्वारा विगत 03 वर्षों मे कराये गये निर्माण कार्यो की सूक्ष्मता से उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए जिससे की करोडों के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होने की संम्भावना है।ग्रामवासियों के द्वारा उस व्यक्ति को धन्यवाद प्रेषित किया गया जिसने भ्रष्टाचारी उपयंत्री के विरुद्ध कार्यवाही का अन्जाम दिया।
प्रमोद साहू भा ज पा मण्डल महामंत्री बजाग
