नारायणपुर :- मनिषा बनी बाल सरपंच

मनिषा बनी बाल सरपंच
नारायणपुर :- बाल आश्रम द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम चांदपुरी व श्यामपुरा जागीर में बाल आश्रम ,कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन के सहयोग से बाल पंचायत के चुनाव कराया गया जिसमें बाल मित्र ग्राम चांदपुरी में मनिषा ने 20 मत प्राप्त कर बाल सरपंच व सचिन 18 मत प्राप्त कर बाल उपसरपंच बना वहीं बाल मित्र ग्राम श्यामपुरा जागीर में हरिओम 14 मत प्राप्त कर बाल सरपंच व पूनम बाल उपसरपंच निर्वाचित हुई । बाल पंचायत चुनाव बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना व देश की चुनाव प्रणाली को समझना एवं आत्मविश्वास पैदा करना है ।इस अवसर पर युवा मंडल , महिला मंडल सहित अध्यापको व बाल आश्रम कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया ।
गजानंद शर्मा, इंडियन टीवी

Leave a Comment