जानकीपुरम सहारा स्टेट रोड पर रोज भीषण जाम

Daily heavy jam

लखनऊ,05 जुलाई 2023 (यूएनएस)। जानकीपुरम सहारा स्टेट के बाहर बीच में कवर नाले के दोनों साइड बेतरतीब सीधी और उल्टी दिशा में जाती गाड़ियां भीषण जाम से जूझते जानकीपुरम व आसपास के निवासी। एक साइड में तीन तीन लाइनों में चलती गाड़ियां दूसरी ओर विपरीत दिशा से चलती हुई स्कूल बसें तथा अन्य गाड़ियां। सहारा गेट के बाहर पिंक बूथ होने के बावजूद पुलिस का कोई सहयोग नहीं मिलता। सहारा स्टेट के बाहर मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण की वजह से प्रतिदिन भीषण जाम लगता है। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा से स्पोर्ट्स कॉलेज रोड पर जाने वाला सारा ट्रैफिक टेढ़ी पुलिया चौराहे से ना जाकर सहारा एस्टेट गेट के मोड़ से आते जाते हैं जिससे दिनभर ट्रैफिक जाम लगा रहता है। जानकीपुरम सहारा स्टेट रोड हाईवे की तरह इस्तेमाल हो रही है 24 घंटे तेज रफ्तार बड़ी गाड़ियां आती जाती है। यहां के निवासी बहुत परेशान हैं कई एक्सीडेंट भी हो चुके हैं क्या किसी बड़े एक्सीडेंट का इंतजार है। जानकीपुरम निवासी हास्य व्यंगकार श्यामल मजूमदार का कहना है। यह रेजिडेंशियल एरिया है यहां हाईवे की तरह हर तरह की गाड़ियों का संचालन अर्थात आना जाना नहीं होना चाहिए, यह बहुत गंभीर समस्या है। इसका तुरंत निराकरण होना चाहिए।

Leave a Comment