चाचा शिवपाल को सपा में नही मिल रहा सम्मान: अरूण राजभर

Uncle Shivpal is not getting respect

लखनऊ,05 जुलाई 2023 (यूएनएस)। सुभासपा नेता अरुण राजभर ने ट्वीट कर कहा,सपाई चाचा शिवपाल को वो सम्मान नही दे रहे जिसके लिए वे वापस गये। चाचा शिवपाल यादव अपनी एक पीएसपीएल नाम की दुकान खोलकर बैठे थे ।चल नहीं पाई तो बंद कर दिये। खुद वजूद अपना मिटाकर जहां से जलील हुए वही चले गये। जब तक सपा में नहीं शामिल हुए थे तो चाचा शिवपाल यादव को तब तक सपाई इनको भाजपा का बी टीम ही मानते थे और सम्मान दूसरे जगह दिलाने के लिए चिट्ठी लिखते थे। जिस सम्मान को लेने गये आज तक वह सम्मान नहीं मिल पाया न मिलेगा।

Leave a Comment