Follow Us

तमन्ना भाटिया ने पूछा एक्स के साथ कर सकते हैं सेक्स? जानें तो क्या बोलें विजय वर्मा

Hitaishi asked can we have sex with ex?

पॉपुलर साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने रिलेशनशिप की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। ऐसी खबरे हैं कि तमन्ना भाटिया एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं। इतना ही नहीं ये दोनों अब अपनी फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 को लेकर भी सुर्खियों में हैं, जिसमें ये दोनों साथ नजर आने वाले हैं। आपको बता दें, इस फिल्म में इस रूमर्ड कपल ने काफी इंटीमेट सीन दिए हैं। इसके अलावा दोनों स्टार्स के लिए ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि रिलेशनशिप में आने के बाद ये दोनों की पहली फिल्म है।
ऐसे में फैंस को भी इन दोनों की कैमिस्ट्री काफी पसंद आई है। इसी बीच अब नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। बता दें, दोनों ने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक पर एक-दूसरे से सवाल किए हैं। इसी बीच तमन्ना ने विजय से एक ऐस असवाल कर लिया जो अब चर्चा में आ गया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने इस दौरान एक्स को लेकर भी सवाल किया, जिसपर एक्टर ने ऐसा जवाब दिया जो सुनकर किसी की भी बोलती बंद हो जाएगी। आपको बता दें, तमन्ना भाटिया ने पूछा कि एक्स के साथ सेक्स हां या ना? विजय ने कहा, जिसकी जैसी जरूरत। अगर आप दोनों सिंगल हैं तो ठीक है। हम कौन होते हैं जज करने वाले। इसके बाद विजय वर्मा ने तमन्ना से पूछा कि मेरे साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा था? इसके जवाब में तमन्ना ने कहा, मैं विजय वर्मा की बड़ी फैन हूं। मैंने विजय की सारी फिल्में देखी हैं। जब मैंने सुना की ऐसी फिल्म बनाई जा रही हैं, जिसमें आप और सुजॉय हैं तो मैं बहुत एक्साइटेड हो गई थी। मुझे याद है कि मैं शूटिंग के दौरान बीमार हो गई थी और आपने मुझे सुपर कम्फर्टेबल फील करवाने की पूरी कोशिश की। तभी विजय ने कहा कि आपको बहुत दर्द होता था, लेकिन आप बाहर से बहुत स्ट्रॉन्ग थीं। मैं आपको देखकर सीख रहा था कि आप चाहे कितने भी बीमार हो, लेकिन डेडिकेशन हो तो काम कर सकते हो। जैसे आप कर रही थीं 12 घंटे तक। विजय वर्मा ने आगे ऑनस्क्रीन इंटिमेट सीन को पर्दे पर देखने को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, बचपन में एक बार जब अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ राजा हिंदुस्तानी देखने गया था, उस वक्त जब आमिर खान और करिश्मा कपूर का वो किसिंग सीन आया तो पूरी रौ उसे देखकर फ्रीज हो गई। उस दौर की हिंदी फिल्मों में ऐसा कम देखने को मिलता था। वो किस खत्म ही नहीं हुआ और ऐसा लगा कि वो एक घंटे तक चला है।ष् विजय वर्मा का ये किस्सा सुनकर तमन्ना भाटिया भी अपनी हंसी रोक नहीं पाईं।

Leave a Comment