बिग बॉस का ये ओटीटी सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा हैं और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग होता जा रहा हैं। दरअसल शो के कंटेस्टेंट जमकर मसाला देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी के आते के साथ दर्शक कलर्स पर आने वाले बिग बॉस का भी बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं। वही बिग बॉस ओटीटी के कुछ चुनिंदा कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर में भी भेजा जाता हैं। ऐसे में बिग बॉस के घर में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दे रहे हैं अभिषेक मल्हान ने अब शो के मेकर्स के सामने एक बड़ी शर्त रख दी हैं।
दरअसल शो में हिस्सा लेने पहुंचे यूट्यूबर अभिषेक मल्हान ने अपने मजबूत व्यक्तित्व से सदस्यों के बीच अपनी खास जगह बना ली है। इसके साथ ही बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर बनने के लिए सभी सदस्यों के बीच होड़ शुरू हो चुकी है। हर कोई खुद को इस सीजन का विनर बनते हुए देखना चाहता है। इस बीच, फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान ने हाल ही में घरवालों के साथ बातचीत के दौरान खुलासा किया है कि वो बिग बॉस 17 का भी हिस्सा बनना चाहते हैं। अभिषेक मल्हान ने हाल ही में कहा, श्अगर मैं बिग बॉस ओटीटी 2 जीत गया तो मैं 100ः बिग बॉस 17 में करूंगा कलर्स टीवी वाला। मैं वो करूंगा अगर जीत गया बिग बॉस ओटीटी 2 तो। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभिषेक मल्हान की ये इच्छा मेकर्स पूरी करेंगे या नहीं। इस बार वैसे भी बिग बॉस ओटीटी 2 के फैसलों में काफी हद तक दर्शकों की वोटिंग मायने रखती है। देखना होगा क्या ऐसा ही फिनाले के दौरान भी होगा।
बिग बॉस ओटीटी 2 सिर्फ 6 हफ्तों के लिए ही रखा गया है। यही वजह है की शो से एक ही हफ्ते में दो से तीन कंटेस्टेंट घर से बेघर हो रहे हैं। बता दे की ओटीटी खत्म होने के तुरंत बाद कलर्स टीवी पर बिग बॉस का सीजन 17 शुरू हो जाएगा। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी में आए कंटेस्टेंट भी खुद को बिग के सीजन 17 में दिखाने की पूरी कोशिश में लग गए हैं। बता दे की अभिषेक मल्हान के बाहरी दुनिया में भी ढेरों चाहने वाले हैं। जहां यूट्यूब पर अभिषेक के एक वीडियो अपलोड करते के साथ ही उसपर मिलियन में व्यू चले जातवे हैं।