Follow Us

खत्म हुआ सलमान खान और संजय लीला बंसाली का झगड़ा, दोस्ती-यारी के लिए नहीं बनाएंगे एक्टर फिल्म

Salman Khan

बॉलीवुड के दबंग हीरो कहे जाने वाले सलमान खान की हालिया फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं कर पाई। इस फिल्म में बॉलीवुड के काफी दिग्गज कलाकारों को देखा गया था। इस फिल्म में नॉनसेन्स केसिंग को लेकर सलमान खान को उसकी भरपाई करनी पड़ी जोकि बिलकुल उम्मीदों से परे थी।
हलाकि अब ऐसा लग रहा है कि सलमान खान अपने गुड जेस्चर और पर्सनालिटी को मैनटैन करने के लिए ही फिल्मो में भागीदारी लेते है। वही अब खबरे सामने आई है कि सलमान खान ने एक बार फिर संजय लीला बंसाली से संपर्क किया है। बता दे, बॉलीवुड में फिल्म मेकिंग के लिए संजय लीला बंसाली एक जाना माना नाम है। कभी-कभी कुछ अच्छी फिल्मे लाने के लिए उनकी फिल्म एक या दो साल नहीं बल्कि दस-दस सालो तक लांच होने का समय लेती है। इस बात का एक्साम्प्ले है साल 1999 में आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम।
जो के साल के कड़े संघर्ष के बाद साल 2000 में लांच हुई थी। वही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान इस वक्त अपने लिए अच्छी स्क्रिप्ट ढूंढ रहे हैं और अच्छी स्क्रिप्ट का मतलब एक्शन से भरी और ड्रामा से भरपूर नहीं बल्कि कुछ ऐसा जिसे सलमान खान ने अब तक नहीं किया हो। सलमान खान का ये दोस्त उनके साथ उनके हर अच्छे और बुरे पल में साथ रहा है। उन्होंने कहा कि अब सलमान फैमिली और फ्रेंड्स के लिए फिल्मे नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सलमान अपने भाइयों के साथ डायरेक्टर के तौर पर कोई होम प्रोडक्शंस फिल्में नहीं करने वाले और न हीं स्ट्रगल कर रहे और फेवर चाहने वाले कलाकारों के लिए फिल्में बनाएंगे, जैसा कि उन्होंने किसी का भाई किसी की जान में किया है। उन्होंने ये भी बताया कि सलमान खान ने संजय लीला भंसाली से मुलाकात की है और कहा कि ये बहुत शानदार लव स्टोरी है जो काफी फ्रेश है जिसे सलमान अपने करियर में जरूर आजमाना चाएंगे।
यानी इस बात से साफ है कि संजय लीला भंसाली की डब्बबंद हुई फिल्म इंशाअल्लाह पर काम फिर से शुरू हो सकता है। वही सलमान खान ने ये भी बताया कि गुस्से में संजय लीला भंसाली चीजों को फीक देते है और सेट पर अपना आपा खो देते है।

Leave a Comment