
Urfi Javed
अपने अतरंगी लिबासों से जाने जाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद अब फैशन इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी है पिज्जा की स्लाइस से लेकर एक्ट्रेस नमकीन के रेफर्स तक अपनी ड्रेस बनाकर नया फैशन क्रिएट करती हुई दिखाई देती हैं। यही वजह है की एक्ट्रेस हमेशा सुर्खियों में रहती दिखाई देती हैं। कभी एक्ट्रेस अपना हेयर स्टाइल तो कभी अपने कपड़ों की वजह से आए दिन ट्रोल होती रहती हैं। अपने लुक्स को लेकर हर दिन ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर हर दिन छाई रहती है। इसी बीच उर्फी जावेद ने अमीषा पटेल की वायरल हो रही एक वीडियो पर रियेक्ट किया है। दरअसल एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो में अमीषा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी राय देती दिखाई दे रही है। इस वीडियो में अमीषा एडल्ट कंटेंट के बारे में बात करती हैं। वहीं गेऔर लेस्बियन से जुड़े कंटेंट पर भी रिएक्ट करती हैं। बता दे, ये अमीषा का ओटीटी को दिया एक पुराना इंटरव्यू है। इस वीडियो में एक्ट्रेस कहती है ओटीटी फुल ऑफ अब्यूजिव लैंग्वेज है। होमोसेक्शुएलिटी, गेज, लेस्बियनेजम, कुछ ऐसे सीन्स भी आते हैं जब आपको अपने बच्चों की आंखें कवर करनी पड़ती हैं। आपको इस बात का खास ख्याल रखना पड़ता है कि आपके बच्चे वहां तक न पहुंचे। वही इस वीडियो पर आप उर्फी जावेद ने अपना रिएक्शन दिया है। उर्फी ने एक्ट्रेस से कड़ा सवाल किया है। उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर अमीषा की वीडियो शेयर करते हुए अमीषा से पुछा- ये गेज्म और लेस्बियनिज्म क्या है? बच्चों को इससे दूर रखे? मतलब ये कि कहो न प्यार है, सिर्फ स्ट्रैट लोगों के लिए ही होता है? उर्फी ने कहा कि पब्लिक फिगर ऐसी बनाओ कि ऐसे सेंसिटिव टॉपिक पर कैसे बात करनी है पता हो।
एक्ट्रेस कहती है ये मुझे बेहद दुखी कर रहा है। उर्फी ने आगे कहा- 25 सालों से इन्हे काम नहीं मिला न, इसीलिए इनके अंदर बेहद कड़वाहट पैदा हो गई है।