Follow Us

उड़नदस्ता दल वन व्रत सिवनी को पैंगोलिन तस्करी के मामले में बड़ी सफलता

लंबे समय से पैंगोलिन को बेचने की फिराक में तस्करों की सूचना मुख्य वन संरक्षक एस एस उद्देय वन व्रत सिवनी को प्राप्त हुई । टीम का गठन किया गया जिसमे उड़नदस्ता दल वन व्रत सिवनी द्वारा रणनीति तैयार कर उत्तर सिवनी सा वन मंडल छपारा परिक्षेत्र स्टाफ के साथ संयुक्त ऑपरेशन की रूप रेखा तैयार कर मध्य रात्रि में आरोपियों से पहले पैंगोलिन को सुरक्षित कब्जे में लेते हुए पैंगोलिन तस्करी में संलिप्त 5 आरोपियों को योजना बद्ध तरीके से पकड़ा गया, जिसमे अन्य एक फरार है । फरार आरोपी एवं पैंगोलिन तस्करी से जुड़े आरोपियों और तथ्यों की जांच जारी है। साथ ही अपराध में इस्तेमाल की जा रही 03 मोटर साइकिल भी जप्त की गई।
पकड़े गए आरोपियों में मिथलेश चौधरी वल्द भागीरथ चौधरी उम्र 35 छपारा सुदेश साहू वल्द दुर्गा प्रसाद साहू उम्र 63 अमागढ़ टेकारी रवि जोगी वल्द ज्ञानी जोगी उम्र 23 छपारा
अभय गुप्ता वल्दओमप्रकाश गुप्ता उम्र 42 छपारा
यशवंत पाटर वल्द संतोष पाटर उम्र 29 छपारा। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।

वाहिद खान सिबनी

Leave a Comment