स्लग:- थाना बोड़ा क्षेत्र में पुलिस की जुआरियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही,,
23 आरोपी गिरफ्तार 07 चार पहिया वाहन सहित नगदी 2,12,000 रूपये जप्त,
जुआरियों को पकड़ कर 56 लाख 12 हजार रूपये का मशरूका जप्त करने में प्राप्त हुई सफलता,,,
राजगढ़ संवाददाता रामबाबु चौहान
राजगढ़ जिला पुलिस कप्तान के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों की धर पकड़ लगातार की जा रही है एसडीओपी नरसिहगढ़ श्री भारतेन्दु शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी बोड़ा निरीक्षक अर्जुनसिह मुजाल्दें द्वारा जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत जुआरियों के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही की गई है ।
थाना बोड़ा में मुखबिर की सूचना पर दिनांक 24.03.21 को ताश पत्तो पर रूपये पैसों से दावं लगाकर अवैध रूप से जुआ खेल रहे जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 23 लोगों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथो पकड़ा गया है।
उक्त आरोपीयों के कब्जे से 2,12,000 रूपये नगद 52 ताश पत्ते व 21 एंड्रायड मोबाईल फोन सहित 06 कीपेड मोबाईल कुल कीमती 04 लाख रूपये के जप्त किये गये। साथ ही घटना स्थल के पास उपयोग में लाये गये 07 चार पहिया वाहन कीमती 50 लाख रूपये सहित कुल मशरूका 56,12,000 रूपये का विधिवत समक्ष पंचान के जप्त किया गया, आरोपीयों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट में दण्डनीय पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 63/21 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सभी आरोपीयों को गिरफतार किया गया।
बाइड:- थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुनसिह मुजाल्दे,