Follow Us

जिलाधिकारी जौनपुर को जंघई जंक्शन प्लेटफार्म 5 पर टिकट बुकिंग घर

जौनपुर -आज 11 जून को जिलाधिकारी जौनपुर को जज सिंह अन्ना ने दो ज्ञापन सौंपा जिसमें पहला ज्ञापन जंघई जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 की तरफ टिकट बुकिंग घर,यात्री सेड, शौचालय, पार्किंग, ओवरब्रिज बनाने की मांग की है अन्ना ने ज्ञापन में लिखा है कि जंघई जंक्शन टिकट बिक्री में टॉप टेन में शामिल है और 75 परसेंट रेलयात्री प्लेटफार्म नंबर 5 की तरफ जनपद जौनपुर साइड से आते हैं टिकट बुकिंग घर, यात्री सेड, शौचालय, पार्किंग, ओवरब्रिज की अति आवश्यक मांग कर रहे हैं जिसका निर्माण तुरंत शुरू करा जाए अन्यथा अन्ना ने कहा कि रेल रोको आंदोलन, जन आंदोलन जारी होगा। अन्ना ने दूसरा ज्ञापन मुंगरा बादशाहपुर का बहुचर्चित रेल फाटक जाम समस्या को हल करने के लिए इटहरा बाईपास का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा तत्काल शुरू कराए जाने की मांग की अन्ना ने कहा की जौनपुर इलाहाबाद हाईवे 850 करोड रुपए से सड़क नितिन गडकरी द्वारा पास हुआ है इस कार्यक्रम में सबसे पहले मुंगरा बादशाहपुर का इटहरा -कोदहू बाईपास शुरू किया जाए जिससे जाम समस्या हल की जा सके अन्यथा अन्ना ने कहा कि हम श्रेत्रवासी मुंगरा बादशाहपुर में भी रेल रोको आंदोलन शुरू करेंगे ।

जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

Leave a Comment