नगर परिषद पिपलोदा जिला रतलाम।
“मेरा मास्क मेरी सुरक्षा”????
“रोको -टोको अभियान “????
के तहत कलेक्टर महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार नगर परिषद टीम व पुलिस प्रशासन द्वारा नगर में सायरन बजा कर सम्पूर्ण नगर का भृमण किया व मास्क के प्रति जन जागरूकता के लिए रैली निकाल कर मास्क वितरण किये व कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क की उपयोगिता का प्रचार प्रसार किया।
साथ ही दुकानदारों को भी मास्क पहनने व पहनाने दो गज की दूरी के पालन करवाने के लिए जागरूक किया गया।
