शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खनियाधाना में आज स्कूल चले हम अभियान का कार्यक्रम रखा गया जिसमें खनियाधाना के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

खनियाधाना में आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं स्कूल चले हम अभियान का कार्यक्रम किया गया जिसमें खनियाधाना क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया वहीं वरिष्ठ अधिकारी एवं समाजसेवियों ने वृक्षारोपण का कार्य किया आज दिनांक 17.07.2023 को शासकीय कन्या उ.मा.वि. खनियांधाना में शासन के निर्देशानुसार “स्कूल चले हम अभियान” कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के लिये प्राप्त निर्देशानुसार दो दिवस पूर्व हि वालंटियार हेतु श्री बाबूलाल यादव जी ( पूर्व शिक्षक) श्री नवलकिशोर चौबे जी ( पूर्व शिक्षक ). कु. आरती झा (पत्रकार), श्री देवेन्द्र सिंह यादव (पालक), श्री सिरनाम सिंह जाटव (पालक) एवं श्री ब्रजेश जाटव (पालक) का पंजीयन कर दिया गया था। संस्था में कार्यरत समस्त शैक्षणिक एंव गैर शैक्षणिक स्टाफ, छात्रायें एंव वालंटियर निर्धारित समय 10:30 उपस्थित हो गये। सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी का पूजन अर्चन, सरस्वती वंदन तथा स्वागत गीत के पश्चात अतिथियों का स्वागत सत्कार के उपरांत 11:00 बजे से माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी का लाईव प्रोग्राम यू ट्यूब के माध्यम से स्मार्ट टी.वी.. के माध्यम से दिखाया गया। लाईव प्रोग्राम की समाप्ति के पश्चात वालंटियर महोदय द्वारा प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से छात्राओं हेतु मार्गदर्शन दिया गया तत्पश्चात कक्षा 12 में उत्तीर्ण 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। एवम पौधा रोपण का प्रोग्राम भी किया गया कार्यक्रम में श्री बाबूलाल यादव जी ( पूर्व शिक्षक ), श्री नवलकिशोर चौबे जी ( पूर्व शिक्षक ), प्राचार्य श्री रामगोपाल शर्मा जी संवाददाता- कु. आरती झा, श्री देवेन्द्र सिंह – यादव (पालक) श्री सिरनाम सिंह जाटव (पालक), श्री ब्रजेश जाटव (पालक) एवं समस्त विद्यालय का शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।

खनियाधाना से आरती झा की रिपोर्ट

Leave a Comment