Follow Us

स्कूल चलें हम कार्यक्रम का शुभारंभ

शाजापुर का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किया गया । इसके साथ ही स्कूल चलें अभियान 2023 का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर बीना विकास खंड के *cmrise शासकीय मॉडल उ.मा.वि बीना में भी कार्यक्रम का *सीधा प्रसारण गुलाना से विधार्थियों,अभिभावकों ,शिक्षकोंऔर जनप्रतिनिधियों ने देखा।CMRISE स्कूल में अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय,स्मार्ट कक्षाएं,फिजिकल एजुकेशन,म्यूजिक क्लासेज, फाइन आर्ट, आईसीटी लैब,व्यवसायिक शिक्षा,खेल मैदान,बोटनिकल गार्डन,निशुल्क बस सेवा,24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड,सफाई कर्मी, मध्यान भोजन,चयनित प्रशिक्षित शिक्षक,प्राचार्य,उपप्राचार्य,प्रधान अध्यापक आदि को 21वीं सदी के स्कूल के अनुरूप नवीन भवन का निर्माण किया जा रहा है।C M RISE शासकीय मॉडल उ.मा.वि बीना में कक्षा KG1से 12तक अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में सभी स्टीम में शिक्षा दी जा रही है।17से 19 जुलाई तक चलेगा भविष्य से भेंट कार्यक्रम* – इसमें जनसमुदाय की सहभागिता में भविष्य से भेंट कार्यक्रम चल रहा है जिसमें प्रबुद्धजन,डॉक्टर्स, इंजीनियर,प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारीगण,कर्मचारीगण,उद्यमी,व्यवसाई,नागरिक,गृहणियां बच्चो से संवाद कर मोटिवेट करेंगे तथा सामर्थ अनुसार विद्यालय में उपयोग की जाने वाली सामग्री विधार्थियों को भेंट करेंगे।जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने बच्चो को भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए एवं बच्चो को लक्ष्य भेदने के टिप्स दिए। लगभग 2घंटे कक्षा में मार्गदर्शन दिया। बच्चो के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन भी किया।इस अवसर पर एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार संगीतासिंह ,आर.के. जाटव,महेंद्र सिंह जाट,संतोष सोलंकी,प्रमोद अहिरवार,अमर प्रताप सिंह जनपद उपाध्यक्ष,बलराम सिंह बुंदेला सरपंच,वैभव दुबे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बीजेपी,चंचल चौरसिया,प्राचार्य मंजू यादव, पी.एस.राय,ज्ञानी चौधरी,अभिषेक कुशवाहा,अवध किशोर पांडे,अंजली यादव,सौरभ सिंह,शांति ताम्रकार,आराधना शर्मा,हेमलता नामदेव,समीना बानो,रमाकांत अहिरवार,अरविंद कुर्मी,शुभ्राशुक्ला,निधि जैन,अभिषेक जैन,शिल्पा जैन,दीपेश मिश्र,घनश्याम शास्त्री,राकेश पुरोहित,सुनील कुमार जैन,ज्योति पाराशर,वंदना नायक,रत्ना रोजलीना,दीप्ति राजोरिया सहित अभिभावक और छात्र छात्राएं प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मिलन सिंह
नेशनल कोऑर्डिनेटर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment