सीमा हैदर को नहीं भेजा जाएगा पाकिस्तान!यूपी एटीएस की पूछताछ में कोई जासूसी का एंगल नहीं आया सामने

Seema Haider will not be sent to Pakistan! No espionage angle came to the fore in UP ATS interrogation

नोएडा,20 जुलाई 2023। पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा अवैध तरीके से आयी सीमा हैदर मामले की जांच यूपी एटीएस ने पूरी कर ली है। जांच में अब तक कोई भी पाकिस्तनी जासूस का एंगल सामने नहीं आया है। हालांकि सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन के पास तीन फर्जी अधाकर कार्ड बरामद किए गए हैं। यूपी एटीएस सूत्रों ने बताया कि सीमा हैदर को पाकिस्तान अभी नहीं भेजा जाएगा। आईबी, रॉ एजेंसियां लगातार संपर्क में हैं। 4 जुलाई को हुई एफआईआर में अब कई धाराएं बढ़ाई जा सकती है। यूपी एटीएस ने बताया कि सीमा गुलाम हैदर व सचिन मीणा पुत्र नेत्रपाल नि0 कस्बा व थाना रबूपुरा, जनपद गौतमबुद्धनगर वर्ष 2020 में पबजी ऑन लाइन गेम के माध्यम से सम्पर्क में आये थे, दोनों के मध्य पब्जी गेम के माध्यम से नजदीकियों बढ़ी और दोनों एक दूसरे का नम्बर आपस में शेयर करके वाट्स एप पर वार्ता करने लगे और दिनांक 10 मार्च 2023 को सीमा हैदर नेपाल आयी व सचिन मीणा उपरोक्त भी दिनांक 10 मार्च 2023 को भारत से नेपाल पहुंच गया। सीमा गुलाम हैदर व सचिन मीणा दिनांक 10 मार्च 2023 से दिनांक 17 मार्च 2023 तक नेपाल काठमांडू में साथ रहे और 17 मार्च 2023 को सीमा हैदर वापस पाकिस्तान चली गई तथा पुनः दिनांक 11.05.2023 को अपने चारों बच्चों को लेकर पाकिस्तान से काठमांडू नेपाल होते अनाधिकृत रूप से दिनांक 13.05.2023 को भारत आ गई और सचिन मीणा के साथ खुपुरा में किराये के मकान में रहने लगी सूचना मिलने पर इस सम्बंध में थाना खुपुरा पर उक्त अभियोग पंजीकृत कराया गया और तीन अभि0गण सचिन मीणा, सीमा गुलाम हैदर, नेत्रपाल उर्फ नित्तर (सचिन मीणा के पिता) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। यूपी एटीएस ने वर्तमान में सभी अभि0गण जमानत पर बाहर है। प्रश्नगत प्रकरण की जांच उच्चाधिकारीगण के निर्देशानुसार एटीएस उ०प्र० को प्राप्त हुई। अभी तक में निम्नांकित तथ्य प्रकाश में आयें है-सचिन मीणा व पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर, ऑन लाइन गेम पब्जी के माध्यम से वर्ष 2020 में एक दूसरे के सम्पर्क में आये, लगभग 15 दिन वीडियों गेम खेलने के पश्चात इन दोनों ने आपस में एक दूसरे को अपने वाट्स एप नम्बर शेयर किये और वाट्स एप पर एक दूसरे से वार्ता करने लगे। सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर वर्ष 2019 से काम करने के लिए सउदी अरब गया हुआ है, जो सीमा हैदर को घर खर्चा हेतु 70-80 हजार रुपये प्रतिमाह (पाकिस्तानी रुपये) सऊदी से भेजता था, जिसमें से मकान किराया, बच्चों की स्कूल फीस, आदि घर के खाने खर्चे के बाद यह 20-25 हजार रुपये प्रति माह की बचत करती थी। इसने अपने गांव में 01 लाख रुपये की 20 माह की 02 कमेटी भी डाल रखी थी। वर्ष 2021 में दोनों कमेटी खुलने के बाद करीब 02 लाख रुपये इकठ्ठा हो गये थे। इसके पास 04-05 लाख रुपये सालाना बच जाता था। यह अपनी बचत का सारा पैसा मकान मालिक की बेटी के पास रखती थी। 01 लाख रुपये हैदर के पिताजी ने भेजे थे और 05-06 लाख रूपयें इसकी बचत के थे और इसके अतिरिक्त एक बार हैदर ने 02 लाख 50 हजार रुपये सऊदी से एक साथ भेजे थे, कुछ पैसे और रिश्तेदारों की मदद से 12 लाख रुपये का 39 गज का मकान इसने अपने नाम खरीद लिया था। मकान खरीदने के लगभग 03 महीने बाद जनवरी 2022 में इसने यह मकान 12 लाख में बेच दिया, क्योंकि इसे सचिन मीणा के पास भारत आना था। प्रथम बार सीमा हैदर 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर दिनाक 10 मार्च 2023 को पाकिस्तान कराची एयरपोर्ट से शारजाह एयरपोर्ट से काठमांडू एयरपोर्ट नेपाल पहुंची और दिनांक 17 मार्च 2023 को इसी रूट से नेपाल से वापस चलकर दिनांक 18 मार्च 2023 को पाकिस्तान कराची एयरपोर्ट पहुंची। सचिन मीणा दिनांक 08 मार्च 2023 को परीचोक, गौतमबुद्धनगर से गोरखपुर पहुंचा व 09 मार्च 2023 को गोरखपुर से सोनोली बार्डर व सोनौली बार्डर से काठमांडू नेपाल के लिए निकला और 10 मार्च 2023 को प्रातः काठमांडू नेपाल में पहुंचकर न्यू विनायक होटल, न्यू बस अड्डा पार्क, काठमांडू में कमरा लेकर रूक गया। सचिन मीणा दिनांक 10 मार्च 2023 की सांयकाल में एयरपोर्ट काठमांडू नेपाल से सीमा हैदर को रिसिव करके न्यू विनायक होटल, काठमांडू ले आया और यह दोनों दिनांक 10 मार्च 2023 से 17 मार्च 2023 तक न्यू विनायक होटल, काठमांडू में साथ रहे। दूसरी बार सीमा हैदर दिनाक 10 मई 2023 को 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों- फरहान उर्फ राज (उम्र 7 वर्ष 06 माह ) व पुत्री फरवाह उर्फ प्रियन्का (उम्र 06वर्ष 06 माह), फरिहा उर्फ परी (उम्र 05 वर्ष), मुन्नी (उम्र 03 वर्ष) को साथ लेकर कराची एयरपोर्ट से दुबई एयरपोर्ट पहुंची और दिनांक 11 मई 2023 को प्रातः दुबई एयरपोर्ट से चलकर काठमांडू एयरपोर्ट नेपाल आयी और पब्लिक ट्रान्सपोर्ट वैन में बैठकर सायं के समय पोखरा नेपाल पहुंची व पोखरा नेपाल में होटल (जिसका नाम इसे याद नही है) में कमरा लेकर रात को रूकी। सीमा हैदर दिनांक 12 मई 2023 की प्रातः पोखरा नेपाल से बस पकड़कर रूपनडेही खुनवा (ज्ञीनदूं) बार्डर जनपद सिद्धार्थनगर से भारत में प्रवेश करके वाया लखनऊ, आगरा होते हुए दिनाक 13 मार्च 2023 को रखुपुरा कट, गौतमबुद्धनगर पर बस से उतरी। सचिन मीणा द्वारा पूर्व से ही रबूपुरा में एक किराये का कमरा ले रखा था। इस किराये के कमरे में सचिन मीणा और सीमा हैदर साथ साथ रह रहे थे। सीमा हैदर से 02 वीडियो कैसेट, 04 मोबाइल फोन, 05 पाकिस्तानी अधिकृत पासपोर्ट व 01 अधुरे नाम-पते का बिना प्रयोग किया हुआ पासपोर्ट तथा शिनाख्ती कार्ड प्राप्त हुए हैं, जिनके सम्बंध में जांच प्रचलित है। सीमा हैदर द्वारा अपने 04 बच्चों के साथ भारत में अनाधिकृत प्रवेश करने के आरोप में अन्य धाराएं बढ़ाई जा सकती है।

Leave a Comment