इखलास मंसूरी
रिपोर्टर तहसील चांदपुर
हीमपुर दीपा।क्षेत्र में मध्य गंगा नहर फेज 2 के पास बाइक सवार एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई।अधेड़ की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात लगभग 8:00 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बाइक सवार बाइक पर सवार होकर गांव नाईपुरा डेरा के रहने वाला जसवीर 55 वर्ष पुत्र निरंजन की हत्या कर दी गई बताया जा रहा है। कि वह अपने घर जा रहा था जैसे ही जसवीर मध्य गंगा नहर फेज 2 के पास पहुंचा तभी किसी ने उसको गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई पुलिस सूचना मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन एसपी ग्रामीण राम अर्ज सीओ चांदपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। नीरज कुमार जादौन का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।