जयपुर पेड़ लगाकर मनायी चिपको आंदोलन की वर्षगांठ

जयपुर से ब्यूरो चीफ:- पूरण मीणा
पेड़ लगाकर मनायी चिपको आंदोलन की वर्षगांठ

जयपुर:-चिपको आंदोलन की 48 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जयपुर के मिलिट्री इंजीनियरस सर्विसेज में मनसुख रणवा मनु स्मृति संस्थान की ओर से पौधारोपण किया गया। आई ई एस महेंद्र मुण्डेल के देखरेख में पर्यावरण प्रेमी अभिलाषा रणवा व उनकी टीम के द्वारा हर हाथ लगे एक पौधा मुहिम के तहत फाइकस, गुलाब, चांदनी, चम्पा आदि के पौधे लगाकर व पौधें भेंट कर चिपको आंदोलन की वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में आई ई एस महेंद्र मुण्डेल, एंटी क्रप्सन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डी.एस.पी मांगीलाल चौधरी, आई.पी.एस अमृता दुहन, सामाजिक कार्यकर्ता जसराज धतरवाल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्रांड एम्बेसडर अभिलाषा रणवा, राधेश्याम डांगर, गिरिराज जाट , बार एसोशिएशन अध्यक्ष जयपुर सुनिल शर्मा सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे। हमारे इंडियन टीवी न्यूज़ चैनल पर समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें:-9660632237

Leave a Comment