Follow Us

स्कूल बस खेतों में बाल-बाल पलटी छोड़ दी गई, स्कूल बस में ले जाई जा रही मां के लाल।

स्कूल बस खेतों में बाल-बाल पलटी छोड़ दी गई, स्कूल बस में ले जाई जा रही मां के लाल।तरनतारन के चेला कॉलोनी के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बच्चों से भरी एक स्कूल बस खेतों में पलट गई. बताया जा रहा है कि स्कूल बस में करीब 25-30 बच्चे सवार थे. हादसे के बाद मौके पर मौजूद आसपास के लोगों और अन्य ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बच्चों को बस से बाहर निकाला. खेतों में पलटी स्कूल बस भिखीविंड में पट्टी रोड पर स्थित शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल भिखीविंड की है। सौभाग्य से, इस बस दुर्घटना में कोई बच्चा घायल नहीं हुआ। गौरतलब है कि जब हमने इस मामले को लेकर स्कूल बस के ड्राइवर से बात करनी चाही तो ड्राइवर मौके से भाग गया, वहीं इस पलटी हुई स्कूल वैन के बारे में जब हमने स्कूल की प्रिंसिपल मनप्रीत कौर से संपर्क किया तो वे भी इस बारे में बात करती नजर आईं. बस मामले को छोड़ दें. वहीं, मीडिया कर्मियों से कहा कि वे काले न बनें. खेतों में पलटी स्कूल बस की वारंटी, फिटनेस और टैक्स की अवधि समाप्त हो चुकी है और पिछले काफी समय से क्षेत्र के स्कूल सुरक्षित वाहन पॉलिसीकी खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।

अमृतसर से सुनील कुमार की रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment