Follow Us

हिमायूपुर इलाके में 2 दिन पूर्व में हुयी चोरी का पुलिस किया खुलाशा

फ़िरोज़ाबाद:- के थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर इलाके में 2 दिन पूर्व में हुयी चोरी का पुलिस किया खुलाशा,2आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद वीओ -पुलिस हिरासत में जा रहे योगेश और आकाश है, दो आरोपी चोर गिरोह के सदस्य है,थाना दक्षिण पुलिस राम सिंह के भट्टे के पास चेकिंग दौरान शुक्रबार की सुबह करीव 6 बजे गिरफ्तार किया है,जिनके कब्जे से चोरी का एक फ्रिज बरामद किया है,पुलिस की माने तो दो आरोपियों ने हिमायूपुर क्षेत्र से दो दिन पूर्व में चोरी की बारदात को अंजाम दिया था,3आरोपी फरार बताये जा रहे है,पुलिस जिनकी तलाश में जुट गयी है, पुलिस ने दोनों आरोपियों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है

रिपोर्टर अवधेश कुमार
फिरोजाबाद

Leave a Comment