जनपद फतेहपुर न्यूज़।
दीपक मिश्रा रिपोर्ट, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल
एसओजी टीम तथा पुलिस ने की छापेमारी की कार्रवाई 2 कुंतल नकली खोया के साथ दो गिरफ्तार
मौके से नकली खोया बनाने की दो मशीन डेढ़ कुंतल पाउडर 70 किलो खोया का घोल तथा वनस्पति भी बरामद किया गया
खाद विभाग की टीम ने बरामद नकली खोया का नमूना जांच हेतु भेजा
बिंदकी फतेहपुर।एसओजी टीम तथा पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई करके 2 कुंतल नकली खोया बरामद किया इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा मौके से नकली खोया बनाने वाला 1 कुंटल 15 किलो पाउडर के अलावा 70 किलो खोया का का घोल तथा वनस्पति भी बरामद की गई मौके से नकली खोया बनाने की दो मशीन भी बरामद की गई खाद विभाग की टीम ने नकली खोया तथा नकली खोया बनाने वाले अन्य पदार्थों का नमूना भर कर जांच हेतु भेजा है।
गुरुवार की रात को कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में एसओजी टीम प्रभारी विनोद कुमार मिश्र तथा कोतवाली प्रभारी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में एक बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की गई इस छापेमारी की कार्रवाई से गांव में हड़कंप मचा रहा एसओजी टीम तथा पुलिस ने फिरोजपुर गांव के जीतू साहू पुत्र पुत्र साहू तथा मुन्ना साहू पुत्र चेदि साहू के घर में छापेमारी की कार्रवाई की इस कार्रवाई में जीतू साहू तथा मुन्नू साहू के यहां नकली खोया बनाने का काम कर रहे आदित्य कुमार दोनों निवासी फिरोजपुर को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया जबकि मुन्नू साहू मौके से फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश कर रही है इस बड़ी कार्यवाही में एसओजी टीम को 2 कुंतल नकली खोया बरामद हुआ इसके अलावा 1 कुंटल 15 किलो दूध बनाने का सूखा पाउडर भी मिला वही 70 किलो खोया का घोल भी बरामद किया गया तथा नकली खोया बनाने के लिए प्रयोग करने वाला वनस्पति भी कई पैकेट बरामद हुआ तथा नकली खोया बनाने वाली दो मशीन भी बरामद की गई बड़ी छापेमारी की कार्रवाई में एसओजी टीम प्रभारी विनोद कुमार मिश्र के अलावा हेड कांस्टेबल राजेश सिंह हेड कांस्टेबल जावेद हेड कांस्टेबल अतुल त्रिपाठी कांस्टेबल अजय पटेल कॉल विपिन मिश्रा कांस्टेबल अमित दुबे कांस्टेबल इंद्रजीत कांस्टेबल पंकज के अलावा कोतवाली बिंदकी प्रभारी आशुतोष सिंह सब इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह सब इंस्पेक्टर मान सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा वहीं भारी मात्रा में नकली खोया बरामद होने की जानकारी होने पर शुक्रवार की सुबह कोतवाली बिंदकी परिसर में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीएल यादव खाद सुरक्षा अधिकारी रत्नाकर सिंह खाद सुरक्षा अधिकारी सलील सिंह खाद सुरक्षा अधिकारी एके सिंह तथा रवि शेखर रामबाबू आलोक पहुंचे और नकली खोया तथा खोया बनाने के लिए प्रयोग की जाने वाली सामग्री को जांच के लिए उसका नमूना भरकर भेजा गया इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा
