Follow Us

सीडीओ की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न

रिपोर्ट नितेश उपाध्याय

भदोही 28 अगस्त 2023 जिलाधिकारी गौरांग राठी के कुशल मार्गदर्शन व मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा आयुष्मान कार्ड की प्रगति को लेकर 11 सितंबर 2023 से 16 सितंबर 2023 तक एक विशेष अभियान चलाया जाए l उन्होंने आयुष्मान कार्ड के प्रभारी नोडल अधिकारी से कहा इसमें प्रगति को लेकर युद्ध स्तर पर प्रयास करें l उन्होंने मेडिसिन की उपलब्धता को लेकर निर्देशित करते हुए सबंधित से कहा कि दवाई जहां पर रखी जा रही है उनको चेक करने के लिए चिकित्सक व फार्मेसिस्ट को नामित करके नियमित रूप से चेक कराएं ताकि मेडिसिन की उपलब्धता के साथ कोई भी दवाई एक्सपायरी न रहे l उन्होंने डीसी पीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि आशाओं का समय से भुगतान कराए नहीं तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी l

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्सक अधीक्षक से कहा कि मेडिसिन की उपलब्धता को पहले से ही सुनिश्चित करे ताकि मरीजों को समस्या ना हो l उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जिन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं पर एoएनo एमo आशा गलत सूचना दें तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करे l एoएनo एमo व आशा की समीक्षा करते रहे l उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बीएच एस एन डी शेसन के दौरान अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करके टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित कराया जाए l ड्यूलिस्ट के अनुसार सभी को टीका, जांच व दवाएं उपलब्ध कराएं जहां पर वजन मशीनें खराब हो गई है , वहां पर व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए l

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारीयों से कहा कि सभी जगह एoएनoएमo की बैठकर करके देख ले कि स्वास्थ्य संबंधी मशीनरी की कहां पर कमी है ताकि शासी निकाय से क्रय की व्यवस्था कराया जा सके l उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि स्वास्थ्य संबंधी उपकरण आदि व्यवस्थाओं में जो कमी है उसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए l उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जो स्वास्थ्य संबंधी कमियां उनका भी प्रस्ताव बनाकर डीएचएस की बैठक के कार्यवृत्त में शामिल करते हुए शासन को भेजें l

मुख्य विकास अधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, हेल्थ और वेलनेस सेंटर की क्रियाशीलता, नियमित टीकाकरण, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, दावों की उपलब्धता,आशा भुगतान, वेक्टर, वित्तीय समीक्षा सहित आदि स्वास्थ्य संबंधी बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहित संबंधित अधिकारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment