ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली:पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के कुशल मार्गदर्शन में चन्दौली पुलिस के एएचटीयू टीम प्रभारी निरीक्षक इन्द्रभूषण यादव, मुख्य आरक्षी रतन कुमार सरोज, मुख्य आरक्षी शिव कुमार पाल, आरक्षी राम जी धुसिया व श्रम प्रवर्तन कार्यालय से शिवकुमार मौर्य, किशन वर्मा बाल संरक्षण अधिकारी व देशराज सिंह एवं चंदा गुप्ता बचपन बचाओ आंदोलन, महिला आरक्षी नीलम सिंह एवं निशा थाना मुगलसराय द्वारा थाना क्षेत्र मुगलसराय में बाल श्रम के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।अलग-अलग प्रतिष्ठानों से 07 बच्चों को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू किया गया तथा नियोजकों को बाल श्रम न कराने हेतु हिदायत दी गई। रेस्क्यू किये गये बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।