गाज़ीपुर नवरात्र के पर्व पर पुलिस चौकी हंसराजपुर ने किया रूट मार्च

ब्यूरो चीफ अंकित दुबे

ग़ाज़ीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हँसराजपुर चौकी क्षेत्र में नवरात्र पर जगह-जगह कस्बों व गावों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी है। यह महापर्व सकुशल हो इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में K.P सिंह चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस ने हँसराजपुर बाजार व अन्य जगहों पर स्थापित दुर्गा पंडालों व कस्बा में पैदल मार्च कर नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया,नवरात्र पर जगह-जगह कस्बों व गावों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी है। यह महापर्व सकुशल हो इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में रविवारी की शाम निर्देशानुसार चौकी इंचार्ज K.P सिंह नेतृत्व में पुलिस ने हँसराजपुर बाजार व अन्य जगहों पर स्थापित दुर्गा पंडालों व कस्बा में पैदल मार्च कर नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। लोगों से बातचीत के दौरान K.P सिंह ने कोविड-19 संक्रमण के चलते शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए नवरात्र का पर्व मनाएं। पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमण करती रहेगी तथा अराजक तत्वों पर अपना निगाह बनाये रखेगी। अगर किसी के द्वारा निर्धारित किये गए आदेशों की अवहेलना की जा रही हो तो पुलिस को अवश्य सूचित करें । पैदल मार्च के समय हँसराजपुर चौकी प्रभारी K.P सिंह के  सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Leave a Comment