अरुण जोशी ब्यूरो चीफ बांसवाड़ा
कुशलगढ: राजस्थान के नवगठित बांसवाड़ा की पुलिस महानिदेशक मैडम एस, परिमला ने राजकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चुडादा कुशलगढ़ का दौरा कर छात्रों से संवाद कायम कर कहा बाल्यावस्था में रहें , बाल अपराध से दूर । एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चुडादा कुशलगढ़ के संस्थाप्रधान डा. कचरुलाल गारी ने बताया कि 1971 के विजय दिवस के अवसर पर आज 16 दिसंबर को बांसवाड़ा सम्भाग की पुलिस महानिदेशक मैडम एस परिमला एवं कुशलगढ़ डिप्टी रुपसिंह राणावत तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग बांसवाड़ा के आयुक्त महेंद्र भगोरा ने विद्यालय के छात्रों से मुखातिब होकर बच्चों को विभिन्न प्रकार के अपराधों से दूर रहकर जीवन में अच्छा अध्ययन कर श्रेष्ठ नागरिक बनकर दिखाने का हवन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ अतिथियों का स्वागत स्काउट गाइड के बच्चों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सेल्यूट के साथ सम्मान किया।अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया ,
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बांसवाड़ा सम्भाग पुलिस महानिरीक्षक महोदया ने विद्यालय के बच्चों को बाल अपराध पर लघु फिल्म दिखाकर बच्चों को प्रोक्सो एक्ट, सड़क दुर्घटना, ब्लड डोनेशन, नशा मुक्ति आदि विषयों पर जानकारी दी गई, कुशलगढ़ डिप्टी रुपसिंह जी राणावत साहब ने बताया कि इस कुशलगढ़ परी क्षेत्र में दो प्रकार के अपराध अधिक होते हैं एक तो लाड़ी के दुसरे गाड़ी के , बच्चे 18 वर्ष की उम्र के होने से पहले ही कई प्रकार के अपराध में अनजाने में ही अपना जीवन बर्बाद कर लेते हैं तथा कुछ लोग बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए अपने जीवन को समाप्त कर अपने पीछे माता-पिता को रोता हुआ छोड़ देते हैं इसलिए सभी बच्चों को जागरूक रहने की आवश्यकता है तथा किसी भी प्रकार के बाल अपराध में न पड़कर अच्छा अध्ययन कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना है वहीं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की आयुक्त महेंद्र भगोरा ने कहा कि हमारे बच्चे एकलव्य बनकर समाज एवं देश का नाम रोशन करेंगे ।इतना ही नही आवासीय विद्यालय कुशलगढ़ के छात्रों ने पिछले वर्ष तीरंदाजी में भी अपना राष्ट्रीय स्तर पर नाम दर्ज करवाया है विद्यालय की संस्था प्रधान डॉ कचरुलाल गायरी ने अतिथियों को विश्वास दिलाया कि हमारे विद्यालय के बच्चे आने वाले कुछ समय में अपने प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कुशलगढ़ क्षेत्र का ही नहीं बल्कि राजस्थान का नाम रोशन करने में अपना योगदान देंगे । कार्यक्रम में हवासिंह भगत,रामसिंह दामा, पियूष पटेल,हीरालाल मच्छार,गोरसिह गरासिया,राजेश घोती, यशवंत सिंह,लक्ष्मण जोशी,राजेश कुमार डांगर,कपिल लबाना, विशाल पंचाल,अक्षय निगम,रावजी कटारा, भाग्येश पंचाल,कैलाश बुटिया,महेश मेरावत, मुकाम मुणिया आदि उपस्थित थे ।अंत में छात्रावास अधीक्षक रमन सिंह चरपोटा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा संचालन दिग्पाल सिंह राठौड़ ने किया।