सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवम् ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में18 दिसंबर को अवैध रूप से बालू लाया जा रहा था। सूचना का सत्यापन एवम् त्वरित कार्रवाई हेतु मैग्रा थाना को निर्देशित किया गया।
छापेमारी अभियुक्त जय प्रकाश कुमार पिता वसंत राम सा बहुरा बिगहा थाना रिसियाप
2-विजेंदर कुमार पिता तपेश्वर सा बरेता थाना देव जिला औरंगाबाद को अवैध बालू लदा2 ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मैगरा थाना कांड संख्या103/23 दिनांक18-12-2023 धारा379/411 भा द बी
2-फतेहपुर थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा अवैध बालू लाए जाने पर1 ट्रैक्टर बरामद किया गया।
फतेहपुर थाना कांड संख्या899/23 दिनांक18-12-2023 धारा379/411 भा द बी
मगध विश्व विद्यालय थाना अंतर्गत अवैध बालू लाया जा रहा था बालू लदा ट्रैक्टर बरामद किया गया जिसे थाना कांड संख्या399/411 भा द बी
4-मेन थाना क्षेत्र में बालू लाया जा रहा था जहां बालू लदा ट्रैक्टर बरामद किया गया। इसके विरुद्ध मेन थाना कांड संख्या139/411 18-12-2023 धारा379/411 भा द बी
5-चंदौती थाना अंतर्गत अवैध बालू लाया जा रहा था इसके विरूद्ध चंदौती थाना कांड संख्या601/23 दिनांक18-12-203 धारा379/411 भा द बी एवम्56(1)(2) बिहार अनुदान खनिज खनन परिवहन एवम् भंडारण अधिनियम2019 एवम् पर्यावरण सरांछन्न अधिनियम1986 दर्ज कर सभी पर अग्रेतर करवाई की जा रही है। इस आशय की सूचना एस एस पी कार्यालय के हवाले से दी गई।