भारत और इंग्लैंड के बीच बना सर्वाधिक छक्को का रिकार्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच बना सर्वाधिक छक्को का रिकार्ड

विष्णु दांगी
स्पोर्ट डेस्क राजगढ
भारत और इंग्लैंड ने रविवार को पुणे में तीसरे वनडे मैच के दौरान बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। इस तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकार्ड बन गया है। इस सीरीज के दौरान अभी तक कुल 59 छक्के लगे हैं और मैच अभी खेला जा रहा है।

इससे पहले एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकाॅर्ड 2019 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका सीरीज में बना था। इस दौरान दोनों टीमों ने 3 मैचों की सीरीज में कुल 57 छक्के लगाए थे। वहीं तीसरे नम्बर पर भी भारत और इंग्लैंड का ही नम्बर आता है जिन्होंने साल 2017 में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 56 छक्के लगाए थे। सीरीज के दूसरे वनडे में बेन स्टोक्स ने 52 गेंदों पर 99 रन की पारी खेलते हुए 10 छक्के मारे थे।

3 मैचों की वनडे श्रृंखला में सर्वाधिक छक्के :

59* – भारत बनाम इंग्लैंड, 2021
57 – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, 2019
56 – भारत बनाम इंग्लैंड, 2017
55 – भारत बनाम वेस्टइंडीज, 2019

Leave a Comment