कोटा: एक मकान पर दो खम्बे हर पल बना है जान का खतरा

एक मकान पर दो खम्बे हर पल बना है जान का खतरा
ब्यूरो चीफ शहबाज अहमद
कोटा के वार्ड नंबर 73 दुर्गा कॉलोनी में कय्यूम भाई के मकान में लगे हुवे है दो खम्बे लगे जिस में 24 घंटे लाइट रहती है इस कि शिकयत नगर निगम और KDL को लिखित में दे रखी है KDL द्वारा खम्बा हटाने के लिए 8 से 10 हजार रिस्वत मांगी जा रही जिस की शिकायत वार्ड पार्षद से की गहि है वार्ड पार्षद का कहना है की 2 से 3 दिन में वो इस कि जानकारी लेंगे और कार्यवाही का अस्वासन दिया

Leave a Comment