Follow Us

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने पत्रकार परिवार पर हमले को लिया गंभीरता से एसएसपी से मिल कार्यवाही की मांग*

गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा।

*राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने पत्रकार परिवार पर हमले को लिया गंभीरता से एसएसपी से मिल कार्यवाही की मांग*

मथुरा। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० मथुरा द्वारा मथुरा जनपद में वरिष्ठ पत्रकार निरंजन धुरंधर के पुत्र पर हुए हमले को गंभीरता से लेते हुए मथुरा के एसएसपी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया। कार्यालय में एसएसपी की अनुपस्थिति में समकक्ष अधिकारी को ज्ञापन दिया। एसएसपी कार्यालय ने ज्ञापन पर आदेश जारी करते हुए सीओ सदर को कार्यवाही के पास भेज तथा प्रभावी कार्यवाही का भरोसा दिया। एसएसपी कार्यालय में ज्ञापन देने के पश्चात एसएसपी कार्यालय ने तत्काल संज्ञान लेकर मामले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाने में मामला दर्ज कराया । राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश शर्मा और जिला उपाध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी द्वारा एसएसपी कार्यालय को तत्काल कार्यवाही करने के लिए धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान का ध्यान रखने और पत्रकारों को उचित सम्मान प्रदान करने की उम्मीद जताई। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के संरक्षक दिनेश पंकज के साथ वरिष्ठ पत्रकार गिरधारी लाल, दिनेश आचार्य, सत्यवीर यादव, श्याम शर्मा, गोपाल शर्मा, मुकेश गुप्ता, अरविंद शर्मा, प्रवीण कुमार मिश्रा, ठाकुर तेज सिंह, शैली अग्रवाल, नंद किशोर शर्मा, मोहन श्याम ठाकुर, मुकेश कुमार, माधव पहलवान, विपिन सैनी, रवि वर्मा, वीपी एस खुराना, आदि वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Comment