कुठौन्द( जालौन ). *देश सेवा कर रिटायर्मेंट होकर आये हवलदार राजेश कुमार का हुआ भव्य स्वागत*

*देश सेवा कर रिटायर्मेंट होकर आये हवलदार राजेश कुमार का हुआ भव्य स्वागत*

कुठौन्द( जालौन ) सैनिक हवलदार राजेश कुमार के रिटायर्ड होने पर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक कुठौन्द के तत्वाधान में सभी भूतपूर्व सैनिको ने सम्मान के साथ स्वागत किया कुठौन्द में अगुवाई लेने के बाद पूर्व सैनिकों का काफिला हाल निवास निजामपुर पहुंचते ही भारत माता की जय घोष के साथ गूंज उठा सभी सैनिकों एवं पारिवारिक लोगों द्वारा हवलदार राजेश कुमार का भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर पूर्व सैनिक के दिनेश शर्मा पूर्व प्रधान कोटा मुस्तकिल मुरलीपुर और सूबेदार मूल चरन निषाद, पूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन रामकुमार, सूबेदार सुभाष चंद्र, एचएमटी उमेश चंद्र, नायब सूबेदार श्रीकांत दुबे, करुणा शंकर मिश्रा, रूप राम फौजी, सार्जेंट अशोक कुमार पाण्डेय, महामंत्री गजेंद्र सिंह राजावत, वारंट ऑफीसर अशोक मिश्रा, आदि भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे! भूतपूर्व सैनिकों ने कहा हम लोगों ने भारत माता की रक्षा पूरे तन मन से की है सरहद सीमा पर दुश्मनों को नेतनाबूत करने का बीड़ा उठाकर देश की रक्षा की और हमारे देश की सरकार ने हम लोगों के लिए खानपान से लेकर विस्फोटक सामग्री एवं अस्त्र-शस्त्र से मजबूत रखा ताकि पड़ोसी देश के आतंकवादियों को सबक सिखाने में कतई कोताही ना हो सके जब भी दुश्मन ने कोई हिमाकत की तो उसका जवाब देने में किसी प्रकार का विलंब नहीं किया गया और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे दिया गया इसीलिए हमारे भारत देश की जल सेना, थल सेना,वायु सेना तीनों सेना के सैनिक अपने देश के खातिर घर परिवार की परवाह न करते हुए देश की सुरक्षा में मुस्तैद रहते हैं इसलिए सुरक्षा के जवानों को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं!

Leave a Comment