Follow Us

शहडोल. सरसी पंचायत में चल रही भरेशाही की जिला पंचायत सीईओ से हुई शिकायत

सरसी पंचायत में चल रही भरेशाही की जिला पंचायत सीईओ से हुई शिकायत

जनपद सीईओ के छाया छात्रा से नियमों का उल्लंघन कर अतिरिक्त प्रभार पर डाटा है पंचायत सचिव

शहडोल से राजेश कुमार यादव रिपोर्ट

जिले की ग्राम पंचायत का हाल यह है कि सचिवो की पद स्थापना प्रावधानों के अनुरूप नही बल्कि अफसर की मर्जी के अनुरूप हो रही है योजनाओं का लाभ पात्रता के अनुरूप नहीं बल्कि सचिव की मर्जी के अनुसार मिल रहा है एक सचिव किसी पंचायत में वर्षों से पदस्थाश है लेकिन उसका स्थानांतरण नहीं किया जाता है सचिन की भ्रष्टाचार की जांच होती है आरोपी की पुष्टि होती है लेकिन कार्यवाही नहीं होती है नियमों की उल्लंघन का एक मामला शहडोल जिले के गोहपारू जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सरसी से भी प्रकाश में आया है जिसकी शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अवध नरेश रिंकू चतुर्वेदी ने जिला सीओ शहडोल से की है श्री चतुर्वेदी ने शिकायत के माध्यम से पंचायत की व्यवस्थाओं का खुलासा किया है

नियमों की उड़ा रहे धजिया
शिकायत में ध्यान उत्कृष्ट कराया गया कि सचिव चंद्र प्रताप द्वारा राम कृपाल के
जिला कांग्रेस महासचिव अवध नरेश चतुर्वेदी की शिकायत
प्रयास के बावजूद उसे प्रभार नहीं दिया जा रहा है जबकि मध्य प्रदेश पंचायत सेवाग्राम पंचायत सचिव भारती और सेवा की शर्तें नियम 2011 की खंडिका 12 में स्पष्ट उल्लेख है कि अतिरिक्त प्रभार अंश उदाहरण परिस्थितियों के शिवाय 90 दिन के अधिक से लिए नहीं दिया जाएगा किसी भी मामले में ग्राम पंचायत सचिव को एक से अधिक पंचायत का प्रभार नहीं दिया जाएगा श्री चंद्र प्रताप द्विवेदी को सरसी का जो अतिरिक्त प्रभार दिया गया है हुआ है नियम विरोध है जबकि इसकी मूल पंचायत महरुआ जिसकी दूरी लगभग 25 किलोमीटर के आसपास है
जिसकी शिकायत अवध नरेश चतुर्वेदी कांग्रेस महासचिव के द्वारा मुख्य कार्यपद अधिकारी महोदय जिला पंचायत को शिकायत किया गया है शिकायत में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत सरसी मिश्री चंद्र प्रताप द्विवेदी जिनकी मूल ग्राम पंचायत महरोई है को कार्यालय जिला पंचायत शहडोल के आदेश क्रमांक 9019 शहडोल दिनांक 17 8 2022 से अतिरिक्त वित्तीय सचिव प्रभार दिया जाकर पदस्थ किया गया है जिनके द्वारा ग्राम पंचायत सरसी का वित्तीय कार्य किया जा रहा है कार्यालय जिला पंचायत शहडोल के आदेश क्रमांक 1992 शहडोल दिनांक 10 3 2023 द्वारा श्री राम कृपाल सिंह को ग्राम पंचायत सरसी में सचिन के पद पर पदस्थ किया गया है जिन्हें आज दिनांक 29 12 2023 तक ग्राम पंचायत सरसी का सचिन प्रभार आप प्राप्त है श्री चंद प्रताप द्विवेदी को ग्राम पंचायत सरसी का अतिरिक्त सचिव प्रभार दिया गया है मगर अवध नरेश चतुर्वेदी कांग्रेस महासचिव के शिकायत पर आज दिनांक तक कोई जांच नहीं की गई है

Leave a Comment