कटनी. श्री गहोई वैश्य समाज द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन – सामूहिक विवाह महायज्ञ सम्पन्न

  1. लोकेशन= कटनी

इंडियन टीवी न्यूज से =शैलेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट

श्री गहोई वैश्य समाज द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन – सामूहिक विवाह महायज्ञ सम्पन्न

कटनी। गहोई समाज द्वारा तीन दिवसीय आभा० युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह महायज्ञ का तृतीय दिवस के प्रथम सत्र का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ मुख्य अतिथि विमलेश डेंगरे (आर.टी.ओ.) कार्यकम अध्यक्ष डॉ० हजारी लाल नौगरहिया सरपंच, मंबासीन विशिष्ट अतिथि ट्रस्ट कमलेश सुहाने, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, कार्यक्रम सह संयोजक राकेश सुहाने, समाजसेवी श्रीमती अनु श्रीवास्तव द्वारा किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत रश्मि बरसैंया, अन्नपूर्णा सरावगी, जयंती खताल, विभा कंदेले, सीमू गची, अजय मसुरहा, अंशुल बहरे, वैभव सोनी, विशाल लहरिया, दीपक लहरिया, अमित जार द्वारा किया गया। तत्पश्चात् युवक-युवतियों का परिचय, सांस्कृतिक कार्यकम सम्पन्न हुये।।

Leave a Comment