रिपोर्ट/बहराइच/केदार नाथ कुशवाहा
अमृतपुर पुरैना से कठौतिया मार्ग डामर पिच कार्य किया गया है साइट रोड 10 मिटर बीच न करने की वजह से रास्ता कटने लगा
जिला बहराइच विकासखंड मिहींपुरवा क्षेत्र अंतर्गत अमृतपुर पुरैना से कठौतिया मार्ग पीडब्ल्यू डी विभाग के माध्यम से बनाई गई है जो की मेंन रोड से हर साइड रोड पर दस मीटर तक डामर पीच करने का नियम है ताकि मेंन सड़क न उजड़े लौकहिया गांव से ऐक किलोमिटर दुर मेन रोड से खेत की तरफ जाने वाली साइड रास्ता नहीं किया गया न करने की वजह से किसानों के खेत से ट्रैक्टर निकाला जा रहा है तो साइड रोड न बनने की वजह से कटने लगीती हैं मेन सड़क बने हुए मात्र तीन-चार महीने लगभग हुए हैं साइट रोड पिच न बनने से किसानों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है वही मुंशी से किसानों ने कहा था कि पिच इसको भी कर दो मगर साइड के सारे रास्ते किए गये है 3-4 रास्ते को नहीं किया गया जिससे किसान ट्रैक्टर अपनी खेत से मेन रोड पर ले जाते हैं तो इस की वजह से काटने लगते हैं इसके वजह से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है