माता-पिता की दुर्घटना में मौत से सदमे में याददाश्त खो गयी बालिका दृष्टि मंच पर फूटफूटकर रोयी,

राजेश कुमार तिवारी,इंडियन टीवी न्यूज़

माता-पिता की दुर्घटना में मौत से सदमे में याददाश्त खो गयी बालिका दृष्टि मंच पर फूटफूटकर रोयी,

आस्था परिवार संकटमोचनधाम बना असहाय बालिका का सहारा

कटनी राहुल बाग कथा पंडाल में मंच पर पहुंची साढे 9 वर्ष की बालिका दृष्टि पांडे मंच पर पहुंची और कथाव्यास महाराश्री से लिपटकर फूटफूटकर रोयी। बालिका की कहानी सुनकर समूचे पंडाल में बैठे श्रोताओं की आंखे नम हो गयी।
शास्त्री कालोनी निवासी पत्रकार संजय पांडे की पत्नी सहित सडक हादसे में मौत हो गयी थी। बालिका दृष्टि मातापिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पायी और वह न कुछ बोलती है न सुनती है रोती है घर में बुजुर्ग दादी उसका सहारा है। आज सुबह वह दादी के साथ महाराजी के दर्शन करने गौशाला गयी। वहाँ श्रीमति मेघा बजाज से लिपटकर रोयी।महाराज जी से लिपट कर रोयी।आस्था परिवार से प्रवीण बजाज पप्पू भैया ने बालिका को एक लाख की एफडी तथा उसके जीवनयापन के लिये 3 हजार रूपये माह देने की घोषणा की।बालिका जब कथा पंडाल में पहुंची तो पूरा माहौल मार्मिक हो गया। बालिका की व्यथा सुनकर हर आंख में आंसू थे। महाराज जी ने उसे आपनी बहन का दर्जा दिया तथा आस्था और संकटमोचनधाम की तरफ से उसकी वैवाहिक व्यवस्था का भी संकल्प लिया। कथा स्थल में हर श्रोताओं ने अपने अपने स्तर से बालिका को तत्काल सहयोग राशि भेंट की।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
कथा में श्रीमद भागवत कथा के आयोजक प्रवीण बजाज (पप्पू भैया), श्रीमति संगीता बजाज, राहुल बजाज, श्रीमति मेघा बजाज एवं आस्था परिवार शिष्यमंडल भगवान दास माहेश्वरी, अभिलाष दीक्षित, सीए सुशील शर्मा, पप्पू अग्रवाल, प्रकाश टिल्लू सिंघानिया, पावस अग्रवाल, किशन तीर्थानी, संजीव सूरी, नरेश अग्रवाल, संजू नाकरा, संजय खंडेलवाल, गौरव सूरी, पंकज अग्रवाल, डा राजीव बजाज, डा मनीष गट्टानी, संपत गट्टानी, पप्पू सरावगी, राजु अग्रवाल सहित आयोजन टीम की उपस्थिति रही। आयोजन समिति ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि अपनी समस्या के समाधान के लिये अर्जी लगा सकते है सभी से आग्रह है धार्मिक आयोजन को सफल बनाने अपनी सहभागिता निभाकर पुण्यलाभ अर्जित करें।

Leave a Comment